वैशाली : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर 2016 से ही बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागु है। बाबजुद शराबियों में कमी नहीं आई है। शराबबंदी होने के कारण से लोग जहरीली शराब बेच और पी रहे हैं। और आये दिन शराब पिने से मौत की खबर भी आ रही है। ताजा मामला बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली चौक के पास की है। जहाँ, जहरीली शराब की सेवन करने से एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई। वहीँ तीन की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। सभी को इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया।
एक की मौत तीन की स्थिति नाजुक
जानकारी के अनुसार, वैशाली के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मझौली चौक के पास शराब पीने से एक युवक की संदिग्ध मौत हो गई है, जबकि तीन की स्थिति नाजुक बनी हुई है। सभी पटना पीएमसीएच में भर्ती है। मृतक की पहचान मझौली गांव निवासी मनोज राय के 20 वर्षीय पुत्र छोटू के रूप में की गई है। उसके बहनोई और अन्य दो दोस्तों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। ग्रामीणों का आरोप है कि सभी ने जहरीली शराब पी थी। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नशीली पदार्थ की सेवन से हुई मौत
परिजनों ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन देर रात साले बहनोई और दो अन्य दोस्त घर से तकरीबन 100 मीटर दूर वाइन कारोबारी नवल राय के बेटे से शराब लिया था और रेलवे ट्रैक शराब पार्टी की थी। जैसे ही सभी ने शराब का सेवन कर पहुंचा तो सभी के मुंह से ब्लीडिंग शुरू होने लगी। इसके बाद परिजनों द्वारा हाजीपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से तुरंत पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वहीँ, एसपी का कहना है कि अब तक जहरीली शराब की बात तो नहीं आई है लेकिन कोई नशीला पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हुई है।