पटना : टिचर्स आफ बिहार द हिस्ट्री मेकर या टीओबी फेसबुक पेज आज किसी पहचान का मुहताज नहीं है। 2019 में स्थापित यह पेज इतनी जल्दी इस मुकाम पर पहुंच जाएगा इसकी कल्पना तो इसके संस्थापक शिक्षक शिव कुमार ने भी नहीं की थी। लेकिन लगातार प्रयास और लगन की एक मिशाल हीं है आज बिहार के बिहार शिक्षण शोध और संस्थान जैसी सरकारी संस्था द्वारा इतनी बड़ी जिम्मेदारी एक फेसबुक पेज कम्यूनिटी को मिली। बताते चलूं कि टिचर्स आफ बिहार फेसबुक पेज का समझौता एस.सी.ई.आर .टी से हुआ है। जिसमें बिहार राज्य शिक्षण शोध और संस्थान की वेबसाइट और सोशल मीडिया का डेवलपमेंट और मेंटेनेंस अब की.ओ.बी की टेक्निकल टीम के सहयोग से हीं किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए टीओबी टीम के फाउंडर शिक्षक शिव कुमार ने बताया कि वास्तव में हमारे लिए यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। जिस साकारात्मक सोच को लेकर 20 जनवरी 2019 को इस पेज को बनाया गया था इसके पीछे बहुत दूरगामी सोच थी। जिसका लक्ष्य ज्ञान के उद्गम स्थल और बिहार के शिक्षक और शिक्षा व्यवस्था की साकारात्मक छवि को न सिर्फ राज्य बल्कि समस्त देश विदेश में दिखाना था। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां हुनरमंद शिक्षकों ने सीमित संसाधनों से अपने शिक्षण कौशल से शिक्षक की अलख जगाई है, जहां के कई शिक्षकों का नवाचार मात्र विद्यालय तक सीमित रह जाता था, जहां शिक्षकों की अन्य कई सारी प्रतिभावों की कोई पहचान नहीं थी उन शिक्षकों को इस सोशल मीडिया ने नई पहचान दी। और पहचान ऐसी की शिक्षक जैसे पद में भी लोगों को ग्लैमर सा लगने लगा।
इसमें कोई दो राय नहीं कि इस मंच से जुड़कर और प्रेरणा लेकर ना सिर्फ राज्य स्तरीय बल्कि राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। बताते चलूं कि इसके संस्थापक शिक्षक शिव कुमार आज इस उपलब्धि पर खुद और अपनी टीम पर गौरवान्वित होते हूए बताया कि मेरी पदस्थापना ग्रेजुएट टीचर के रूप में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर, विक्रम, पटना में हुई। शिक्षा के क्षेत्र में मेरा 24 सालों का अनुभव रहा। इन्होंने बिहार राज्य शिक्षा शोध और संस्थान में काम किया है। साथ हीं बिहार, बिहार शिक्षा शोध और संस्थान में कई सारे मोड्यूल और प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं। बहुत सारे टेक्स्ट बुक और प्रोजेक्ट पर काम कर चुके हैं।
इसके अलावा सर ने एन सी ई आर टी के लिए भी काम कर चुके हैं।सर ने बताया कि टीओबी कम्यूनिटी शिक्षकों की शिक्षकों के लिए शिक्षकों के द्वारा बनाया गया सोसल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो शिक्षकों के नवाचार और गतिविधियों को सोसल मीडिया के माध्यम से बढ़ावा देने के लिए बनाई गई बिहार का सबसे बड़ा प्रोफेशनल लर्निंग कम्यूनिटी है, जिससे वर्तमान में 2 लाख शिक्षक सह कई अधिकारी जुड़े हुए हैं। जिसका वर्तमान में 18 सोशल मीडिया मंच है। इस मंच द्वारा बिहार के छात्रों के हित में प्रज्ञानिका ई पत्रिका का भी विमोचन गोहाटी में किया गया है और इसके पूर्व में बालमन और बाल मंच पत्रिका का भी संपादन होता रहा है।
एक नई उपलब्धि, एक नया इतिहास –
Teachers of Bihar का ऐतिहासिक करार SCERT के साथ बिहार के शिक्षकों की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी Teachers of Bihar – The Change Makers (ToB) ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर शिक्षा के क्षेत्र में एक नया इतिहास रच दिया है। बिहार राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) ने Teachers of Bihar के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की है, जिसके तहत SCERT की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का विकास और प्रबंधन अब ToB की टेक्निकल टीम के नेतृत्व में किया जाएगा।
एक साकारात्मक सोच का साकार रूप
20 जनवरी 2019 को शिक्षक शिव कुमार द्वारा शुरू की गई यह फेसबुक कम्युनिटी, आज बिहार के शिक्षकों की पहचान बन चुकी है। इसकी शुरुआत एक साकारात्मक सोच के साथ हुई थी –”शिक्षकों के नवाचारों, शिक्षण विधियों और रचनात्मक कार्यों को देश-विदेश तक पहुंचाना और उन्हें नई पहचान देना।”कई ऐसे हुनरमंद शिक्षक, जिनकी प्रतिभा उनके विद्यालय की चारदीवारी तक ही सीमित थी, इस मंच के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके हैं। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षक, जिन्होंने सीमित संसाधनों में अपने शिक्षण कौशल से शिक्षा की अलख जगाई है, उन्हें Teachers of Bihar ने नई पहचान और सम्मान दिलाने का कार्य किया है।
शिक्षकों के लिए, शिक्षकों द्वारा – बिहार की सबसे बड़ी प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी
ToB आज केवल एक फेसबुक पेज नहीं, बल्कि 2 लाख से अधिक शिक्षकों, शिक्षा अधिकारियों और शिक्षा प्रेमियों की एक सशक्त डिजिटल कम्युनिटी है। यह मंच शिक्षकों के नवाचार, उनके रचनात्मक कार्यों और शिक्षा व्यवस्था में हो रहे सकारात्मक बदलावों को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
SCERT के साथ ऐतिहासिक करार
ToB की टेक्निकल टीम अब SCERT बिहार की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया मंचों के विकास और संचालन की जिम्मेदारी संभालेगी। इस महत्वपूर्ण कार्य का नेतृत्व Er. शिवेंद्र प्रकाश सुमन, Technical Team Leader, Teachers of Bihar द्वारा किया जाएगा। उनकी अगुवाई में ToB की टेक्निकल टीम SCERT की डिजिटल उपस्थिति को सुदृढ़ करने और शिक्षकों को डिजिटल संसाधनों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
संस्थापक का गौरव
ToB के संस्थापक शिव कुमार, जो वर्तमान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर, विक्रम (पटना) में ग्रेजुएट शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं, ने इस उपलब्धि पर कहा –”यह समझौता शिक्षकों की सामूहिक शक्ति, सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयासों का परिणाम है। यह मंच शिक्षकों के नवाचारों को पहचान देने और शिक्षा में बदलाव लाने के लिए बना है। हम शिक्षक हैं और हम ही बदलाव के निर्माता हैं।”
शिव कुमार जी को शिक्षा के क्षेत्र में 24 वर्षों का अनुभव है। वे बिहार राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) के कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स और NCERT के विभिन्न मॉड्यूल पर काम कर चुके हैं। साथ ही, कई पाठ्यपुस्तकों और नवाचार आधारित प्रोजेक्ट्स के निर्माण में उनका योगदान रहा है।
ToB के मंच से प्रेरित होकर कई शिक्षक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। इस मंच के माध्यम से ‘बालमन’, ‘बाल मंच’ और हाल ही में ‘प्रज्ञानिका’ जैसी ई-पत्रिकाओं का संपादन और विमोचन किया गया है, जिसने बिहार के छात्र-छात्राओं को अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति के लिए एक मंच प्रदान किया है। यह समझौता यह साबित करता है कि सही सोच, साकारात्मक प्रयास और सामूहिक भागीदारी से बिहार की शिक्षा व्यवस्था में बदलाव लाया जा सकता है।
प्रभात रंजन शाही की रिपोर्ट