पटना : बिहार विस चुनाव 2025 से पहले RSS प्रमुख मोहन भागवत का बिहार दौरा होने वाला है। RSS प्रमुख मोहन भागवत का यह दौरा राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। खबर है कि 6 मार्च को RSS प्रमुख मोहन भागवत सुपौल के वीरपुर में स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन करने आ रहे हैं। RSS प्रमुख के इस दौरे से बिहार में बीजेपी और संघ की सक्रियता और रणनीति को लेकर अटकलें तेज है।
मालूम हो कि RSS प्रमुख मोहन भागवत का यह सुपौल दौरा 2020 में तय हुआ था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण 4 साल बाद वो सुपौल के इस कार्यक्रम में आ रहे हैं। सुपौल जैसे क्षेत्र में संघ की गतिविधियों का बढ़ना संकेत देता है कि संगठन अपने नेटवर्क को और मजबूत कर रहा है, जिससे आगामी चुनावों में इसका असर देखने को मिल सकता है।