पटना : बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरजेडी द्वारा एक बार फिर से नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए पोस्टर लगाया गया है। इस बार पटना स्थित आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर हमला किया गया है। पोस्टर में हालिया आपराधिक घटनाओं का जिक्र है। साथ ही पोस्टर में लिखा गया है कि इस बुरी हालत के लिए मौजूदा एनडीए की डबल इंजन सरकार जिम्मेदार है।
आरजेडी के इस पोस्टर में बिहार के मानचित्र को लहूलुहान दिखाया गया है। साथ ही डॉक्टर्स उसका इलाज कर रहे हैं। पोस्टर के माध्यम से बताने की कोशिश की गई है कि जेडीयू के ‘तीर’ ने राज्य के सीने को छलनी कर दिया है और भारतीय जनता पार्टी का सिंबल ‘कमल’ उसमें खिलता हुआ दिख रहा है। वहीं, पोस्टर के ऊपर लिखा गया है, ‘बिहार के हालात गंभीर हैं, वजह तीर है।
इस पोस्ट्रर को तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘बेसुध है सरकार। बिहार में खून की बहार! ‘ उसके निचे लिखा हुआ है कि बिहार में NDA की पाँच पार्टियों के सौजन्य से चल रहे राक्षस राज में घटित जनवरी माह की चंद प्रमुख घटनाएं। सभी घटनाओं के हेडिंग्स को भी लिखा गया है। पोस्टर में तेजस्वी यादव की भी लालटेन हाथ में लेकर एक तस्वीर है। और वो तमाम अहम वादे लिखे हुए हैं, जो उन्होंने 2025 बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किए हैं।