शेखपुरा : घर के पास खड़ी नई कार में कुछ असामाजिक तत्व के लोगों ने आग लगा दी। आग देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि, कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। तीन दिन पहले ही 12 लाख रुपए में कार की खरीददारी हुई थी।
जानकारी के अनुसार, शेखपुरा के जमालपुर मुहल्ले में घर के आगे सड़क पर नई कार खड़ी थी। शरारती तत्वों के कुछ लोगों ने रात को इसे आग के हवाले कर दिया। कार धू-धू कर जलते हुए राख में तब्दील हो गई। घटना की जानकारी अग्निशमन केंद्र को दी गई, जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, हालाँकि तब तक नई कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी। जमालपुर मुहल्ले निवासी शेखर कुमार ने मात्र तीन दिन पहले ही 12 लाख रुपए नई कार खरीदी थी। उसने 12 लाख रुपए में यह कार खरीदी थी। घटना के संबंध में थाने में पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद शेखपुरा टाउन थाना की पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।