पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा पहुंचे राजद सुप्रीमो लालू यादव अपने पुराने अंदाज में कायर्कर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम ना किसी के सामने झुके है ना ही झुकेंगे। अब आपलोग को तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है। वहीँ, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बिहार में बनेगी तब झारखंड की तरह तमाम महिलाओं के खाते में 2500 रुपये डालेंगे। बिजली फ्री मिलेगा और रोजगार भी मिलेगा। जो हम बोलते हैं वो करते हैं।
दरअसल, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव नालंदा इस्लामपुर के खानकाह मैदान में आयोजित पूर्व विधायक स्व. कृष्ण वल्लभ यादव की 24वीं पुण्यतिथि के मौके पर शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने स्व. कृष्ण वल्लभ यादवकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित और माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उसके बाद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। और लोगों को एकजुट होकर तेजस्वी यादव को बिहार के मुख्यमंत्री बनाने की बात कही। साथ कि हमने कभी किसी के सामने सिर नहीं झुकाया है। ना ही कही किसी के सामने सिर झुकाएंगे।