पटना : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 8वीं बार देश का बजट पेश किये जाने के बाद से एक बार फिर बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। जहां, एक तरफ बिहार में NDA गठबंधन के लोगों द्वारा बजट को बिहार के लिए खास बतायत हुए इस बजट को GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी) का बजट बताया जा रहा है वहीँ, इंडी गठबंधन के द्वारा इसको लेकर तंज किया जा रहा है। इस बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने जोरदार हलमा किया है।
बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा कि बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। इस बजट में नया कुछ नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिला? इस वित्तीय वर्ष के बजट में पिछले बजट के बातों को दोहराया गया है। यह बजट केवल जुमलेबाजी है और कुछ नही है। रेल का भाड़ा महँगा होता जा रहा है, इस पर कोई राहत नहीं दी गई है। यह चुनाव का साल है इसलिए सिर्फ मीठी मीठी बातों से लोगों को लुभाया जा रहा है।
वहीँ, बिहार के पूर्व मंत्री व वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने बजट पर तंज करते हुए कहा कि आमजनों, गरीबों और किसानों के लिए कुछ नहीं किया गया है। बजट में ना तो बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला और ना ही विशेष पैकेज की कोई बात की गयी। इस बार भी ना माया मिली ना राम। साथ ही उन्होंने कहा कि पहले भी बिहार के लोगों को ठगने के लिए योजनाएं दी गई थीं, लेकिन उन योजनाओं में कितनी पूरी हुई, यह भी एक बड़ा सवाल है। इस बार भी सरकार द्वारा घोषणा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार को और पीछे ले जाएगा।