पटना : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा “अंतर राज्य विविधता में एकता कार्यक्रम” का आयोजन पटना के विद्यापति मार्ग स्थित विद्यापति भवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के सभापति और भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ठ अतिथि डॉ० जेस्सी मोदी, मुख्यवक्ता आशीष चौहान के साथ ही अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो भारत के विविधता में एकता लाने का जो प्रयत्न कर रहा है। यह काफी सराहनीय कार्य है। भारत ही क्या बिहार में ही कुछ दूरी पर भाषा बदल जाती है। वहीं, इनलोगों ने पूर्वोत्तर के छात्र छात्राओं को बंधु-भगिनी को जोड़ने का जो काम किया है, यह “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की ओर महत्वपूर्ण कदम है। साथ ही उन्होंने कहा कि छात्र केवल एक छात्र नहीं होता वो एक जिम्मेदार नागरिक के साथ ही कल का भाग्य विधाता भी होता है। इसलिए इनको अपने हिस्से का भारत बनाना चाहिए।
विशिष्ठ अथिति जेस्सी मोदी ने अपने अनुभवों को शेयर करते हुए कहा कि मुझे कभी विद्यार्थी परिषद् के साथ जुड़कर काम करने का तो मौका नहीं मिला लेकिन, मैंने करीब से विद्यार्थियों और उनके संगठन शक्ति को देखा है। विद्यार्थी अगर चाह ले तो कुछ भी कर सकते हैं। और विद्यार्थी परिषद्यके लोगों ने यह कर के दिखाया है ये लोग जो पूर्वोत्तर से SEIL डेलीगेट्स को बुलाकर जो सम्मान दिया है और आपसी सद्भावना और रिश्तों को जो मजबूती देने का प्रयास किया मैं उनको दिल से धन्यवाद करती हूं।
कार्यक्रम के अंत में पूर्वोत्तर से आए छात्र-छात्राओं को अंगवस्त्र, मोमेंटो और कलम कॉपी देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारत के प्रतिष्ठित यूरोलॉजिकल पूर्व अध्यक्ष IMA अजय कुमार, पटना विश्विद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा, महानगर मंत्री प्रियरंजन सिंह, महानगर अध्यक्ष अजय कुमार के साथ ही विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता और छात्र-छात्र उपस्थित रहे।