पटना : पटना में आयोजित दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन में शामिल छ्पने पहुंचे राजस्थान के विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की तबीयत एकाएक बिगड़ गई। उन्हे आनन फानन में IGIC में भर्ती किया गया है। उनकी स्थिति में सुधार है। मालूम हो कि वर्त्तमान में राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष अजमेर उत्तर से विधायक हैं। और वो राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री का भी पद संभल चुके हैं।
दरअसल, आज यानी कि सोमवार से बिहार में लगभग 42 वर्षों के बाद दो दिवसीय अखिल भारतीय पीठासीन सम्मेलन के आयोजन की शुरुआत हुई है। कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने अध्यक्ष के रूप में अपना भाषण प्रस्तुत किया। इस सम्मेलन में देशभर के पीठासीन पदाधिकारी के साथ ही 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, 6 विधानसभा परिषद के सभापति और केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर सहित लगभग 300 अतिथि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।