पटना : सुशील मोदी जयंती के अवसर पर सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान एवं पटना दक्षिण नागरिक संघर्ष समिति द्वारा आहूत सेवा सप्ताह के तीसरे दिन आज चिकित्सा मंच भाजपा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर पटना कंकरबाग के मलाही पकड़ी गाँव में लगाया गया, जिसमे 544 लोगो को स्वास्थ्य लाभ और नेत्र जाँच कर चश्मा दिया गयाl
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी ने कहा कि सुशील कुमार मोदी मानव सेवा के लिए सतत रहे प्रयत्नशीलI बिहार में विपक्ष में रहे या सत्ता पक्ष में बिहार बढ़ाने के लिए हमेशा लगे रहे I आज बिहार का सैकड़ो नौजवान को गोद लेकर अपने खर्चे से बिना किसी को बताएं बढ़ाया और पढाया I बिहार के पुनर्निर्माण के सच्चे नायक थे I उन्हीं के प्रबंधन से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकसित हुआ I
बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जी की पत्नी श्रीमती जेस्सी सुशील मोदी ने कहा कि असहाय लोगों कि सेवा करना ही सुशील कुमार मोदी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी I हमेशा सुशील जी बिहार के विकास के लिए लगे रहते थेI अपना एक-एक मिनट का सदुपयोग किया करते थेI एक मिनट कभी जाया होने नहीं दिया I पार्टी और बिहार के विकास के लिए हमेशा चिंतित रहेI
कुम्हरार के विधायक श्री अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि सुशील कुमार मोदी एक निर्भीक एवं कुशल संगठनकर्ता थेI मोदी जी के आदर्शों पर चलकर कार्यकर्ताओं को आगे बढाया एवं सफल रहे हैI सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान के श्री दीपक अग्रवाल ने कहा कि दक्षिण पटना के सभी पार्कों, सडक, बिजली जीर्ण-शीर्ण अवस्था में थी, सुशील जी के प्रयास से ही आज दक्षिण पटना विकसित पटना की तरह दिख रहा हैI उन्हीं के प्रयास से दक्षिण पटना कंकड़बाग में पाटलिपुत्र स्टेडियम, मेदांता हॉस्पिटल आदि का निर्माण हो सकाI
सुशील कुमार मोदी स्मृति शोध संस्थान के अध्यक्ष श्री संजय गुप्ता ने कहा कि सुशील कुमार मोदी हमेशा पटना और बिहार के विकास के लिए कार्य करते रहे. भाजपा चिकित्सा मंच ने चिकित्सा शिविर लगाया. लोगों के बीच मुफ्त दवाई, ब्लड सुगर, बीपी की जांच की गई और उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई I भाजपा चिकित्सा मंच के अध्यक्ष मृणाल झा ने अंग वस्त्र और बुके दे कर स्वागत किया. कार्यक्रम में डॉ मृणाल झा, दीपक अग्रवाल, विनोद सहनी, श्री मनोरंजन सिंह, श्रीमती उर्मिला सिंह, मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, सुमित श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित थे.