पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से प्रगति यात्रा पर निकलने वाले हैं। लेकिन, इससे पहले विपक्ष हमलावर है। अब निर्दलीय विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने भी उन पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि ‘बिहार का राजा’ घूमने-फिरने, मौज-मस्ती करने जा रहे हैं उनको लोगों की समस्यायों से कोई मतलब नहीं है। मालूम हो कि नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले थे लेकिन अब वो समाधान यात्रा पर निकल रहे हैं।
दरससल, मीडिया से बात करते हुए विधान पार्षद महेश्वर सिंह ने सीएम नीतीश की प्रगति यात्रा पर तंज करते हुए कहा कि राजा आ रहे हैं, राज्य में घूमने-फिरने और मौजमस्ती करने। पहले भी राजा प्रजा के बीच जाकर उनकी समस्याओं को करीब से देखते और उसका समाधान भी करते थे। लेकिन ये घूमने-फिरने और मौजमस्ती करने निकलेंगे। वहीं, पत्रकारों के सवाल पर बात को बदलते हुए कहा कि जिस तरह से किसानों के सामने खाद-पानी और अन्य तरह की अनेकों समस्याएं है, वैसे में अगर उन समस्याओं का समाधान नहीं निकल पाएगा तब हम उसे मौजमस्ती ही कहेंगे।
दरअसल, सीएम नीतीश इस महीने की 23 तारीख से प्रगति यात्रा पर निकलेंगे। 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से इसकी शुरुआत होगी। 24 को सीएम पूर्वी चंपारण में रहेंगे। 25 दिसंबर को पटना में रहेंगे, इस दिन कहीं भी यात्रा पर नहीं जाएंगे। 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवहर और सीतामढ़ी में रहेंगे, जबकि 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर जाएंगे। वहीं, 28 दिसंबर को वैशाली में प्रथम चरण की यात्रा का समापन हो जाएगा। वहीँ, मालूम हो कि इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले थे, लेकिन किसी कारण से उसको स्थगित कर दिया गया।