नवादा : जिला कांग्रेस कार्यालय में संविधान महापरिनिर्माण दिवस के रूप में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गई। जिलाध्यक्ष सतीश कुमार उर्फ मनटन सिंह की अध्यक्षता में सर्वप्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर की तैल चित्र पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बाबा भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. भीमराब अंबेडकर के प्रारंभिक जीवन और शिक्षा ने सामाजिक न्याय के लिए एक मुख्य नेतृत्वकर्त्ता एवं भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार के रूप में उनके भविष्य की आधारशिला रखी।
उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को, मध्य प्रदेश के महू में, महार जाति में हुआ था। परंपरागत रूप से निम्न ग्रामीण सेवकों वाली जाति में जन्म लेने के कारण, उनको अपने जीवन के शुरुआती वर्षों में जातिगत भेदभाव की कठोर वास्तविकताओं का सामना करना पड़ा। बचपन में सामाजिक बहिष्कार और अपमान का सामना करने के उनके अनुभव ने उनमें जाति व्यवस्था के अन्याय के खिलाफ लड़ने का गहरा संकल्प पैदा कर दिया।
डॉ. भीमराव जी अंबेडकर की शैक्षणिक यात्रा मुंबई के एल्फिंस्टन हाई स्कूल से प्रारम्भ हुई, जहां वे पहले दलित छात्रों में से एक थे। भेदभाव का सामना करने के बावजूद, उन्होंने शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जो उन्हें एल्फिंस्टन कॉलेज से न्यूयॉर्क के कोलंबिया विश्वविद्यालय तक ले गया।
कोलंबिया विश्वविद्यालय उनके जीवन के लिए परिवर्तनकारी सिद्ध हुआ। वहां उन्होनें समाजशास्त्रियों और अर्थशास्त्रियों के कार्यों के साथ-साथ स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के सिद्धांतों से अवगत हुए, जो बाद में उनके दृष्टिकोण का आधार बन गया।
वर्ष 1916 में, डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) में अपनी पढ़ाई जारी रखने और ग्रेज इन (Gray’s Inn) में कानून की पढ़ाई करने के लिए लंदन चले गए। आज संविधान को मिटाने का काम किया जा रहा है। आज के शासक को संविधान से कोई बास्ता नहीं। देश में केवल झूठ और जुमलो का आतंक फैलाया जा रहा है। इसके विरोध में हम लोग संविधान के रक्षा के लिए हर हमेशा तत्पर हैं और सदा संविधान की रक्षा करने के लिए आगे खड़े रहेंगे ।
मौके पर जागेश्वर पासवान, गायत्री देवी, महिला जिला अध्यक्ष शमा परवीन, फखरुद्दीन अली अहमद उर्फ चामो, रजनीकांत दीक्षित, अजीत कुमार, पिछडा अध्यक्ष मुकेश कुमार ,व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, रामआशीष कुमार, सत्येंद्र कुमार मोहम्मद अलीमुद्दीन, समुद्दीन,प्रवीण कुमार,पप्पू सिंह, सकलदेव प्रसाद, रोशन कुमार, रवीश कुमार यादव आदि मौजूद रहे। रजौली में रामरतन गिरी व अकबरपुर में जयराम सिंह की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।
भईया जी की रिपोर्ट