नवादा : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर नवादा पहुंचे। उन्होंने जिले के उग्रवाद प्रभावित मस्कौर प्रखंड के सीतामढ़ी में रजवार-राजवंशी समाज द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर मांगने से अपना अधिकार नहीं मिले तो छीनकर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले छः महीने में बिहार को ऐसा गर्म करके छोड़ेंगे की विपक्ष के लोगों की नींद हराम हो जाएगी।
कहा कि हम आपसे वादा करते हैं कि 10 महीने के बाद हम रजवार समाज को 10 एमएलए तथा 3 मंत्री भी बना कर देंगे। हम बिहार में मन बना कर आए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में अगर राजद, जदयू व अन्य पार्टी के नेताओं को अगर किसी से परेशानी बढ़ी है तो वो ओमप्रकाश राजभर से बढ़ी है। राजभर ने कहा कि गुलामी करने से बढ़िया है कि अपनी पार्टी का झंडा पकड़ कर चलो और आजादी से जियो। राजभर ने अपने लोगों के बीच एक नारा दिया कि “वोट हमारा और राज तुम्हारा नहीं चलेगा।”
वोट हमारा है तो हम इसका इस्तेमाल भी सही जगह सही लोग के साथ करेंगे। साथ ही कहा कि जो अपना वोट को बेच देता है वो अपना मां बहन के इज्जत को भी बेच सकता है, इसलिए ऐसे बेईमानों से अपना समाज को सतर्क रहना है। आगे कहा कि जब महात्मा गांधी छड़ी उठाकर चले तो देश को आजाद करवा दिया। ठीक वैसे ही ओंप्रकाश राजभर भी अपना चुनाव चिन्ह छड़ी उठाकर चलने का काम कर रहा है। हम रजवार समाज को अपना हक अधिकार दिला कर चैन लेंगे।
उन्होंने कहा कि 1857 के संग्राम में रजवार समाज से शहीद हुए तीनों महापुरुषों एतवा रजवार, कारू रजवार एवं जवाहिर रजवार को राजकीय सम्मान के लिए राज्य सरकार एवं राष्ट्रीय सम्मान के लिए केंद्र सरकार से मांग करेंगें। पर्वत पुरुष दशरथ मांझी को भी भारत रत्न मिले। इसके लिए भी केंद्र सरकार के पास अपनी बात को बखूबी रखूंगा। वहीं राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सह यूपी सरकार में पूर्व राज्य मंत्री रहे अरविन्द राजभर ने कहा कि जो समाज में अपने से बड़े बुजुर्ग का सम्मान नहीं करता है वो लोग कभी संस्कारी नहीं हो सकता। आज यूपी में किसी की हैसियत नहीं है कि किसी गरीब आदमी को प्रताड़ित कर सके।
इन्होने बिहार में शराब बंदी पर भी नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया। कहा बिहार में शराब सिर्फ नाम का बंद है। आज भी बिहार में शराब बेचने वाला माफिया सोने का मोटा मोटा चेन पहनकर खुलेआम घूमते रहते हैं। यह वही बिहार है जहां से पूरे देश में सबसे ज्यादा आईएएस-आईपीएस निकल कर जाते हैं, आज उसी बिहार के लोगों को दुसरे राज्य में जाकर मजदूरी करनी पड़ रही है। हमारे बिहारी भाइयों को मार भी खाना पड़ता है।
कार्यक्रम में उदय नारायण राजभर बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह लोकसभा प्रत्याशी, अरविंद राजभर, राष्ट्रीय प्रमुख महा सचिव व पूर्व राज्य मंत्री यूपी सरकार, राधिका पटेल , राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला मंच, अंजली राजभर, प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच बिहार, सुनील सिंह प्रदेश प्रवक्ता, बेदी राम विधायक जखनियां विधानसभा यूपी, सुरेन्द्र रजवार, उपेंद्र राजवंशी, सुषमा स्वराज आदि लोग उपस्थित थे।
भईया जी की रिपोर्ट