पटना : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब और शराब कारोबारी पर लगाम लगाना पुलिस-प्रशासन और सरकार के लिए मिल का पत्थर सावित हो रहा है। ताजा मामला के अनुसार राजधानी पटना में मद्य निषेध विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन कर भारी मात्रा में डुप्लीकेट शराब बरामद की है। साथ ही इस मामले में दो की गिरफ्तारी भी की गई है। दोनों की पहचान एक वैशाली के निवासी अमन कुमार और समस्तीपुर निवासी मोहित दिनकर के रूप में हुई है।
गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग द्वारा कार्रवाई करने के बाद इसका भांडा फोड़ किया गया है। जानकारी के अनुसार कांटी फैक्ट्री गांधीनगर में नकली शराब फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। यहाँ से मद्य निषेध विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उनको भारी मात्रा में शराब के रैपर, बोतल और ढक्कन बरामद किया गया। साथ ही दो कारोबारी मोहित कुमार और अमन को गिरफ्तार कर के जेल भेज डीओए गया है।