ईरान कल्चर हाउस के निदेशक कहरमन सुलेमानी और ईरान से डॉ. फरीदुद्दीन फरीद अस्र के नेतृत्व में एक ईरानी प्रतिनिधिमंडल ने मौलाना मजहरुल हक अरबी और फारसी विश्वविद्यालय, पटना का दौरा किया और प्रोफेसर मोहम्मद आलमगीर, माननीय कुलपति के साथ कुछ महत्वपूर्ण बातचीत की। इस विशिष्ट मुलाकात के दौरान प्रतिनिधियों ने अपने पूर्ण अवलोकन के बाद विभागों के माध्यम से अरबी और फ़ारसी भाषा के उत्थान के संबंध में उत्कृष्टता की खोज में अच्छी प्रथाओं के लिए विश्वविद्यालय की प्रशंसा की।
प्रतिनिधिमंडल ने विद्वानों के लिए कुछ लाभकारी योजनाओं की भी पेशकश की ताकि वे कुछ सांस्कृतिक और शैक्षणिक आदान-प्रदान कार्यक्रमों के माध्यम से ईरान का दौरा कर सकें। माननीय कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद आलमगीर ने बिहार में विद्वतापूर्ण प्रथाओं को बढ़ावा देने के अपने प्रयास में प्रतिनिधिमंडल को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस दौरे में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के फारसी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर कलीम असगर, ईरान कल्चर हाउस से बकर मेहदी और बिलाल असदक भी शामिल रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से कर्नल कामेश कुमार (रजिस्ट्रार, एमएमएचएपीयू) एस के सिन्हा (वित्तीय सलाहकार, एमएमएचएपीयू), इनाम जफर (विकास अधिकारी), फारसी और अन्य विभागों के शिक्षक और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
प्रभात रंजन शाही