पटना : राजधानी पटना में वाहन चलान के लिए पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला किया गया है। मामला बायपास थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के पास की है। घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। सुचना के बाद अतरिक्त पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, पटना सिटी इलाके के बायपास थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के पास कागजात की कमी के कारण पुलिस टीम द्वारा गाडियों के फाइन काटने से नाराज़ गाड़ी चालकों ने बवाल करते हुए पुलिस पर पथराव किया गया है। वहीँ, पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई करते हुए वहां से सभी को खदेड़ दिया। पटना डीटीओ के तरफ से ओवर लोडिंग को लेकर गाडियो के फ़ाइन काटे जा रहे थे।
तभी इससे नाराज गाड़ी चालको द्वारा NH-30 के पास पूरे सड़क को जाम कर दिया और पुलिस की मनमानी का आरोप लगाते हुए सड़क पर ही बैठ गए। वहीं, इस दौरान सड़क पर लम्बा जाम लग गया जिसके बाद बायपास थाना के साथ ही क़ई थानों की पुलिस मौके पर पहुँच गाड़ी चालको को समझाया जा रहा था, लेकिन वाहन चालक इसके लिए तैयार नही हुए। उसके बाद पुलिस ने जबरदस्ती हटाने का प्रयास किया तो वाहन चालक आक्रोशित हो गए औऱ पुलिस पर पथराव कर दिया।