यूपी : 2024 के लोकसभा चुनाव में यूपी में भाजपा की करारी हार के बाद सियासी हलचल काफी तेज़ हो गई है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इसी को लेकर मंथन बैठक बुलाई थी लेकिन दोनों उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य नहीं पहुंचे। इसके बात से यूपी के गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी।
मिली जानकारी के अनुसार आज यानी की 8 जून को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव में हार को लेकर मंथन के लिए बैठक बुलाई थी। लेकिन, यूपी के दोनों डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। कल के दिल्ली में हुई NDA की बैठक में भी दोनों शामिल हुए थे। यही कारण है कि वह वापस लखनऊ नहीं लौटे।
मालूम हो कि इस बार भाजपा का यूपी में काफी ख़राब प्रदर्शन रहा जिसके कारण से भाजपा केंद्र में खुद के दम पर सरकार बनाने में बिफल रही। इसी कारण से बीजेपी को पूर्ण बहुमत पाने के लिए अन्य दलों का सहयोग लेना पड़ रहा है। इसबार यूपी की 80 लोकसभा सीट में भाजपा को मात्र 33 सीटें ही मिली। वहीं सपा को सर्वाधिक 37 मिली कांग्रेस को मात्र 6 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा।