पटना : बिहार की संस्था “सोनी कला केंद्र” पटना द्वारा रविवार को प्रेमचंद रंगशाला में 24वा महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत और मेहनत के बल पर अग्रणी भूमिका निभाने वाली 51 सशक्त महिलाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एवं दीप प्रज्वलन महिला एवं बाल विकास निगम के श्री राजीव वर्मा ज्वाइंट कमिश्नर ,जीएसटी, निहारिका छवि, बीआईए के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्री रामलाल खेतान, प्रोफेसर डॉ. इंद्रजीत प्रसाद राय, और सिक्योरिटी एडवाइजर श्री विशाल वर्मा द्वारा किया गया। इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की महिलाओं को सम्मानित किया गया। इनमें से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं।
सामाजिक सेवा
मंजुला डूंड डूंग (झारखंड), रिचा सिंह सोलंकी (उत्तर प्रदेश), अनीता सिंह, प्रीति साहा, मंजू गुप्ता, सुमन कुमारी, शुभ्रा राय, सुषमा भारती, प्रतिमा गुप्ता।
स्वास्थ्य सेवा
डॉ. ऋचा मोदी, डॉ. प्रीति शेखर, डॉ. रेखा सिन्हा।
कृषि, रिचा सिंह (बेगूसराय)।
पत्रकारिता : सविता और सोनाली दुबे
खेल: राधा, पूनम कुमारी, प्राथ्वी विज्ञा।
फैशन: अनु रत्निका रघुवंशी, प्रीति साहा।
समारोह के दौरान नारी सशक्तिकरण के थीम पर आर्केड बिजनेस कॉलेज की छात्राओं द्वारा एक अद्भुत रैंप वॉक की प्रस्तुति दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इसके अलावा, गायन, वादन और नृत्य की भी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास निगम, बिहार सरकार के निदेशक श्री राजीव वर्मा ने कहा, “नारी सशक्तिकरण केवल एक आदर्श नहीं, बल्कि समाज के विकास का आधार है।समाजसेवी श्री रामलाल खेतान ने कहा, “इन महिलाओं ने विपरीत परिस्थितियों में अपने हौसले को बनाए रखा और आज ये समाज की अग्रणी हस्तियां बनकर उभरी हैं। यह सम्मान उनके संघर्ष और साहस का प्रतीक है।”
प्रोफेसर डॉ. इंद्रजीत प्रसाद राय ने कहा, “आज का यह आयोजन नारी शक्ति की महत्ता को दर्शाता है। इन महिलाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में जो मुकाम हासिल किया है, वह हमें यह सिखाता है कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।”रूबन मेमोरियल हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह, ने कहा, “स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में महिलाओं का योगदान अमूल्य है।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के संस्थापक निदेशक श्री धीरज सोनी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस भव्य आयोजन का मैनेजमेंट दृशमय दिव्यांग उर्फ प्रिंस ने किया, जबकि चंचल चारू ने अपनी सुरीली आवाज से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर संस्था के सदस्यगण नंदन राज, मोहित कुमार, रतन सिंह, धर्मेंद्र कुमार, और पूजा सिंह भी उपस्थित रहे।
प्रभात शाही की रिपोर्ट