पटना : बिहार की राजधानी पटना समेत पूरे जिले में ठंड और गिरते तापमान ने दस्तक दे दी है। पछुआ हवाओं के कारण कनकनी बढ़ने से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पटना जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों के संचालन समय में तत्काल प्रभाव से बदलाव करने का आदेश जारी किया है। परिजनों से अपने बच्चों को गर्म कपड़ों में ही स्कूल भेजने और प्रशासन द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार ही उन्हें ड्रॉप और पिकअप करने को कहा गया है।
जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, अब जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां एक निर्धारित समय सीमा के भीतर ही संचालित होंगी। बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव करने का आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार जिले के सभी स्कूलों में सभी कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां 19 दिसंबर 2025 से 25 दिसंबर 2025 तक केवल सुबह 9:00 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच ही संचालित की जाएंग।
प्रशासन का कहना है कि सुबह के वक्त घना कोहरा और देर शाम बढ़ती ठंड बच्चों के लिए जोखिम भरी हो सकती है। छोटे बच्चों में शीतलहर के कारण स्वास्थ्य बिगड़ने का खतरा अधिक रहता है। इसी एहतियात के तौर पर सुबह जल्दी स्कूल बुलाने पर रोक लगा दी गई है। डीएम कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश जिले के सभी शिक्षण संस्थानों पर समान रूप से लागू होगा। सभी विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं को इस निर्देश का सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
आदेश का उल्लंघन करने वाले या निर्धारित समय से पहले/बाद में कक्षाएं संचालित करने वाले संस्थानों के विरुद्ध नियमानुसार दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। यदि तापमान में और गिरावट आती है, तो स्थिति की समीक्षा के बाद 25 दिसंबर के बाद भी इस आदेश को आगे बढ़ाया जा सकता है। परिजनों से अपील की गई है कि अपने बच्चों को गर्म कपड़ों में ही स्कूल भेजें और प्रशासन द्वारा जारी समय सारणी के अनुसार ही उन्हें ड्रॉप और पिकअप करें।