पटना : भारत के सबसे बड़े स्कूल स्पोर्ट्स संगठन स्पोर्ट्ज़ विलेज ने बुधवार को पटना में ‘गेट किड्स टू प्ले समिट’ का सफल आयोजन किया। इस आयोजन के साथ ही संगठन ने बिहार में अपने कार्यक्रमों की औपचारिक शुरुआत कर दी है, जिसका लक्ष्य राज्य में बच्चों के स्वास्थ्य, फिटनेस और स्पोर्ट्स संस्कृति को बदलना है। यह समिट स्पोर्ट्ज़ विलेज के 10 करोड़ बच्चों को खेल से जोड़ने के राष्ट्रव्यापी मिशन का हिस्सा है।
इस कार्यक्रम में स्कूल लीडर्स, अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों सहित 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। बिहार ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अधिवक्ता अजय कुमार ने अभिभावकों और विद्यालयों से बच्चों को खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया। समिट में तीन महत्वपूर्ण पैनल चर्चाएँ हुईं, जिनमें छात्रों, स्कूल लीडर्स और विशेषज्ञों ने ‘खेल और शिक्षा के बीच संतुलन’ तथा ‘खेल को प्राथमिकता’ दिए जाने के महत्व पर गहन विचार-विमर्श किया।
कार्यक्रम के अंत में उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने खेल और शिक्षा दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त की है। साथ ही, दिल्ली पब्लिक स्कूल, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल और पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय (वैशाली) सहित अन्य स्कूलों को स्पोर्ट्स कल्चर को बढ़ावा देने के लिए सम्मानित किया गया। स्पोर्ट्ज़ विलेज का उद्देश्य बिहार में “हर बच्चे को खेलने का अधिकार और अवसर” सुनिश्चित करना है। क्या आप चाहते हैं कि मैं इस ख़बर को थोड़ा और विस्तृत करूँ, या आप किसी अन्य विषय पर जानकारी प्राप्त करना चाहेंगे?
प्रभात रंजन शाही की रिपोर्ट