पटना,25 नवम्बर 2025 : पटना जिला अधिवक्ता संघ चुनाव का अंतिम परिणाम आज औपचारिक रूप से घोषित कर दिया गया। 18 नवम्बर को हुए मतदान के बाद लगातार जारी मतगणना के उपरांत गणमान्य अधिवक्ताओं और सभी प्रत्याशियों की उपस्थिति में परिणामों की घोषणा की गई।
इस बार अध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार सिन्हा ने जीत दर्ज की, जबकि महासचिव पद पर अरविंद कुमार मौआर विजयी घोषित हुए। कुल 11 पदों के लिए हुए इस चुनाव में कार्यकारिणी सदस्य पद पर अधिवक्ता महेश रजक लगातार दूसरी बार विजयी बने हैं।
महेश रजक ने जीत के बाद कहा कि संघ की मजबूती, बेहतरी और पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं का आभार व्यक्त किया और संघ के हित में निरंतर कार्य करने का आश्वासन दिया।