Patna : पटना में शनिवार को भाजपा कार्यालय के बाहर हुए प्रदर्शन और हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। पहले से लागू धारा 144 को अब बदलकर धारा 163 लागू कर दी गई है। इस बदलाव के तहत भाजपा और जेडीयू कार्यालय के आसपास के इलाके को पूरी तरह प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
रविवार सुबह हालात का जायजा लेने खुद पटना के जिलाधिकारी त्याग राजन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा सड़क पर उतरे। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यालय के चारों ओर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और अब इस इलाके में किसी भी तरह के प्रदर्शन या सार्वजनिक जमावड़े की अनुमति नहीं होगी।
डीएम त्याग राजन ने साफ कहा कि अगर किसी ने प्रतिबंध का उल्लंघन किया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि शनिवार को हुए प्रदर्शन की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ था, और इससे आम जनता को परेशानी हुई। प्रशासन ने यह भी बताया कि कुछ मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच जारी है। अब पूरे इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी तरह की अराजकता दोबारा न हो सके।