पटना : पटना के गुलजारबाग थाना क्षेत्र के RMRI परिसर के पास नाला सफाई के बाद वुड्डको द्वारा काम अधूरा छोड़ देने से एक बड़ी घटना हो गई। भारी बारिश के कारण से जलजमाव के बीच एक युवक अचानक से गड्ढे में समा गया। युवक किसी तरह से नाले से बाहर निकाला आया, लेकिन पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई। यह घटना पूरी तरह से नगर निगम की लापरवाही का बड़ा सबूत है।
पटना के कई पॉस इलाके में पानी भरा हुआ है। पटना के डाक बंगला रोड, पटना जंक्शन, बोरिंग रोड, राजेन्द्र नगर और स्टेशन जैसे हाईफाई इलाकों में घुटनों तक भरा पानी अब केवल आम जनता की परेशानी नहीं, बल्कि प्रशासन की नाकामी का प्रतीक बन चुका है। पटना जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर पानी चढ़ चुका है। रेल और सड़क दोनों ही पस्त हैं, और जनता त्रस्त। पटना की सड़कें छोटे-छोटे दरिया बन चुकी हैं।
हर साल नगर निगम करोड़ों खर्च कर जल निकासी की “व्यवस्था” की बात करता है। दावे होते हैं कि नालों की सफाई हो चुकी है, मशीनें तैनात हैं, कंट्रोल रूम सतर्क है। पर जैसे ही बादल दो घंटे बरसते हैं, सभी दावों की स्याही पानी में घुल जाती है। बारिश के मौसम में शहर में कई जगहों पर साफ़ सफाई के नाम पर चैम्बर खुला छोड़ दिया गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। पटना में नाले का चैंबर और मौत के गड्ढे से लोगों को परेशानी हो रही है।