पटना : बिहार विधान सभा चुनाव 2025 से पहले अपने समर्थकों के साथ बिहार विधान सभा का घेराव करने पहुंचे जनसुराज के संयोजक प्रशांत किशोर लाठीचार्ज का मामला सामने आया है। प्रशांत किशोर अपनी पार्टी जन सुराज के समर्थकों के साथ पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़कर आगे बढ़ रहे थे तो पुलिस ने रोकने के लिए लाठी चलाई। इस दौरान एक समर्थक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जिसके बाद प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर बड़ी चुनौती दे दी है।
पुलिस की कार्रवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि हमलोग शांतिपूर्वक जाकर सीएम को ज्ञापन देना चाहते हैं। पिछले 2 वर्ष में 94 लाख परिवार को दो-दो लाख रुपये देने का वादा किया था। लेकिन, आज तक एक भी परिवार को कुछ नहीं मिला। एक करोड़ लोगों ने हस्ताक्षर किया है, जिसे हम सरकार के मुखिया को देना चाहते हैं। पुलिसिया लाठीचार्ज पर प्रशांत किशोर ने कहा कि जवाब तो ऐसा देंगे कि पूरा बिहार देखेगा। नीतीश कुमार को उनके घर में नहीं घेर लिए तो दो देख लेना।