मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटनावासियों को तीन साल में बनकर तैयार होने वाला पहला डबल डेकर फ्लाईओवर की सौगात दिया है। इस दौरान बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2022 में इस इस पुल का शिलान्यास किया था। सौभाग्य से उस समय भी पथ निर्माण विभाग का मंत्री था, तय समय से 3 साल के अवधि का यह प्रोजेक्ट था। मुझे खुशी है कि विभाग ने और एजेंसी ने तत्परता दिखाते हुए पटनावासियों को सौगात दिया है।
बता दें कि पटना के घनी आवादी वाला इलाका अशोक राजपथ इलाका में आठ लेन की सड़क की सौगात दी गई है। बिहार सरकार की इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के तहत दो लेन का ऊपर, इसके ऊपर भी दो लेन का और नीचे भी दो लेन की सड़क दी गई है।अब इस इलाके में आठ लेन की सड़क हो जाएगी। स्थानीय लोगों के लिए आवागमन को ध्यान में रखते हुए नीचे के लेने को भी दुरुस्त किया गया है।