पटना : पटना सिटी के जल्ला क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में लगातार खेत में जलाए जा रहे पराली को लेकर निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा के संजीव यादव ने चिंता जाहिर करते हुए कल रात माधोपुर गांव में जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने किसानों को खेत में पराली जलाने पर होने वाले नुकसान के बारे में बताते हुए कहा कि खेत में पराली जलाने से सिर्फ नुकसान ही नुकसान होता है, खेत की मिट्टी की गुणवत्ता समाप्त होती है, खेत में पाए जाने वाले केंचुआ सकारात्मक किट कीटाणु नष्ट हो जाती है। इसकी उर्वरा शक्ति खत्म हो जाता है।
आगे उन्होंने बताया कि पराली जलाने से पर्यावरण तो दूषित होता ही है, उसे निकालने वाले गैस से आम लोग भी बीमार हो जाते हैं। इन तमाम बातों को लेकर वहां के लोगों को किसानों को अवगत कराया पर यह भी बताया कि आप इस तरह के खेत में आग लगी करने से सरकारी योजनाओं से भी वंचित हो जाएंगे। किसानों से अपील की कि आप खेत में किसी भी तरह का आग लगी न करे।