पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव है। आगामी 18 मई को महागठबंधन की बैठक होनी है इससे पहले ही इस बैठक में शामिल होने के लिए बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु आज यानि कि गुरुवार को पटना पहुंच चुके हैं। इस दौरान उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि महागठबंधन पूरी तरह से एकजुट है। हमलोग मिल-जुलकर 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
वहीं, पहलगांव आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा पकिस्तान में चलाये जा रहे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस प्रभारी अल्लावारु ने कहा कि देश की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। हम लोगों ने भी सरकार के रुख का समर्थन किया है। आगे उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को जिस तरह से हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या की, उसका बदला जरूरी था। हमलोग सरकार के फैसले के साथ हैं।
बता दें कि, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर NDA के घटक दल के लोग बहुत पहले से मैदान में उतर कर काम कर रहे हैं। वहीँ, महागठबंधन द्वारा देर से शुरुआत की लेकिन, अब इसको लेकर महागठबंधन के नेता लगातार बैठक कर रहे हैं। अलग-अलग मुद्दों पर तीन बैठकें हो चुकी है और चौथी बैठक की तैयारी है। पहली बैठक में तेजस्वी यादव की अगुवाई में हुई। दूसरी बैठक में बेहतर तालमेल पर चर्चा हुई, जबकि तीसरी बैठक में जिला स्तर पर समन्वय के लिए भी कमिटी बनाने का फैसला हुआ। हालांकि सीएम फेस और सीट शेयरिंग को लेकर फैसला बाकी है।