पटना : ट्रैफिक पुलिस द्वारा ऑटो और ई-रिक्शा से बच्चों को स्कूल ले जाने पर लगे प्रतिबंध हटाने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। पुलिस और स्कूल ऑटो चालक संघ के बीच शर्तों के साथ सहमति बन गई है। ऑटो से बच्चों को विद्यालय ले जाने पर लगे प्रतिबन्ध को हटा दिया गया है वहीं, ई रिक्शा पर प्रतिबन्ध जारी है। राजधानी पटना में 1 अप्रैल से स्कूली बच्चे ऑटो या ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जा पा रहे थे। साथ ही ऑटो चालकों को यह भी हिदायत दी गई है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।
दरअसल, पटना ट्रैफिक पुलिस मुख्यालय द्वारा सूचना जारी कर 1 अप्रैल से स्कूली बच्चों को ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूल ले जाने पर लगे प्रतिबंध लगा दिया गया था। जिसके बाद से अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई थी और लगातार ऑटो संघ आंदोलन कर रहे थे। जिसके बाद कल ऑटो संघ और एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार के बीच बैठक हुई। बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि सुरक्षा मानकों का पालन कर ऑटो चालक बच्चों को स्कूल ले जा सकेंगे। वही, ई-रिक्शा पर रोक जारी है। नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।