पटना(फुलवारी शरीफ) : बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम आज घोषित कर दिया गया। फुलवारी शरीफ की रहने वाली मोनिरा अख़्तर व कुलसुम अख़्तर, दोनों बहनों ने आर्थिक तंगी के बावजूद कड़ी मेहनत कर के अच्छे अंकों के साथ फर्स्ट डिविजन पास की है। दोनों का कहना है कि शुरू से मेरी अम्मी ने हम दोनों के पढ़ाई में सहयोग की हैं।
वहीं उनकी मां हाउस वाइफ हैं व घर में ही सिलाई, कढ़ाई का काम कर के दोनों बच्चियों को तालीम दिला रहीं हैं। कुलसुम अख़्तर आगे चलकर जज की पढ़ाई करना चाहती हैं वहीं मोनिरा अख़्तर पीसीएस की तैयारी करेंगी। दोनों बहनों का परीक्षा परिणाम आने के बाद परिवार में खुशी की लहर है, लोग बधाई दे रहे हैं। जानने वाले फोन कर के भी बधाई! दे रहे हैं।