पटना : राष्ट्रगान को लेकर सीएम नीतीश कुमार की हो रही किरकरी के बीच उन्हें केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का साथ मिल गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर विपक्षी दलों खास कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए तीखा तंज किया है। उन्होने कहा कि तेजस्वी बड़का डॉक्टर हैं जो बता रहे हैं। वहीं, उन्होंने नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं, उनके शासन में बिहार तेजी से विकास की ओर बढ़ रहा है।
दरअसल, बोधगया में अपने आवास पर शनिवार को पत्रकार से बात करते हुए मीडिया के सवाल की तेजस्वी यादब कहा रहे हैं कि नीतीश कुमार पूरी तरह से अस्वस्थ्य हैं का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वो चिकत्सक हैं क्या जो कह रहे हैं, उनके पास डिग्री है। नीतीश कुमार पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं उनके काल में बिहार आगे बढ़ रहा है। तेजस्वी यादव को किसी चीज का ज्ञान नहीं, इस कारण वो अलग बयान देते रहते हैं। उनके बयान का कोई मतलब नहीं है।
बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लग रहा है कि उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है। इस कारण से यह मामला चर्चा में है और विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर है। वहीं, इस बात पर मांझी ने सफाई देते हुए कहा कि कौन कहता है कि अपमान हुआ है? जब सब कह रहे हैं कि अपमान नहीं हुआ है तो पता नहीं विपक्ष क्यों कह रहा है कि अपमान हुआ है। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि तेजस्वी यादव आंख खोल लें और मन को साफ कर लें, नीतीश कुमार ऐसे आदमी हैं जो बिहार जैसे राज्य को चला रहे हैं।