पटना : उत्तर प्रदेश के संभल सीओ अनुज चौधरी का बयान ‘जुमे की नमाज साल में 52 दिन, होली एक दिन होता है इसलिए मुस्लिमों को…. का समर्थन करते हुए भाजपा विधायक हरीभूषण सिंह बचौल के बयान से बिहार की सियासत गरमा गई है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी को बड़ी चुनौती दे दी है। हरिभूषण सिंह बचौल द्वार होली पर दिए गए बयान को राजनीतिक हिन्दू-मुस्लिम की निगाह से देखा और समझा जा रहा है।
दरअसल, बीजेपी विधायक बचौल ने होली को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि होली के दिन मुसलमान लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले, वरना रंग लग जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि साल में जुम्मा 52 होता है लेकिन होली एक, ऐसे में मुस्लिम समाज के लोग होली के दिन अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। अगर घर से बाहर निकलते हैं तो बड़ा दिल दिखाएं, उनके ऊपर अबीर गुलाल लगता है तो उसका विरोध नहीं करें। इस बयान पर बिहार की सियासत गरमा गई है। इसी को लेकर राबड़ी देवी ने बचौल के साथ ही पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला है।
आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राबड़ी देवी ने कहा कि बीजेपी के विधायक को आने वाले चुनाव में जनता सबक सिखाएगी। आगे उन्होंने कहा कि जनता इन लोगों को बिहार के साथ-साथ पूरे देश से भी भगाने का काम करेगी। वहीँ, उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को हिम्मत है तो बिहार से और देशभर से मुसलमानों को भगा कर दिखाएं। भाजपा विधायक बचौल ने उत्तर प्रदेश के संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि “अनुज चौधरी ने जो कहा है वो सौ प्रतिशत सही है। बिहार में भी मैं अपील करता हूं कि जुमे की नमाज साल में 52 दिन होता है।