पटना : जदयू मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पोस्टर के माध्यम से जनसुराज पार्टी के संयोजक प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है। जदयू कार्यालय में पोस्टर लगाया गया गई जिसमें लिखा है कि सच छुपेगा कब तक, लोकतंत्र की आड़ में कंपनी राज स्वीकार नहीं, कहां गया जनसुराज दिख रहा है सिर्फ धन का राज, जन सुराज के नाम पर सभी कंपनी खेल है। ”किसका पैसा किसका मेल, गांधी के नाम पर धोखा बिहार नहीं देगा ये मौका, राजनीति नहीं धंधा है सुराज का फर्जी फंडा है, जन स्वराज या निजी स्वार्थ, जन स्वराज पार्टी का खजाना कौन भर रहा है। इस तरह के नारे भी लिखे गए हैं।
आगे नीरज कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर दावा करते हैं कि 2 अक्टूबर 2024 को पार्टी का गठन किया है लेकिन इसका गठन तो पहले ही हो गया था। जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन जो एक चैरिटेबल ट्रस्ट है उसके माध्यम से जन सुराज पार्टी की फंडिंग हो रही है, तो वो जानना चाहते हैं कि कौन-कौन सी कंपनी फंडिंग कर रही है। क्या चैरिटेबल ट्रस्ट जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाऊंडेशन से राजनीतिक कार्यक्रम कैसे चला रहे हैं। उन्होंने पीके को अल्टीमेटम देते हुए कहा यदि 9 फरवरी तक फंडिंग करने वाली कंपनियों का खुलासा नहीं करेंगे तो वो कंपनियों का भी खुलासा कर देंगे।
मालूम हो कि 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव होना है, इससे बिहार में क्षेत्रीय पार्टियों के साथ ही नेशनल पार्टी भी अपनी-अपनी तैयारी में जुट गई है। वहीँ, कुशल राजनीतिकार प्रशांत किशोर के द्वारा बिहार में एक नई नवेली पार्टी जनसुराज की शुरुआत की गई है। पीके ने इसकी शुरुआत बिहार में चार सीट पर हुए उपचुनाव में अपने लड़ाका उतारकर देख लिया है। अब वो आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी के चिन्ह तले लड़ाका उतारने के फिराक में हैं। इसके लिए वो अक्सर RJD, JDU, कांग्रेस और BJP निशाने पर ले रहे हैं। अब वो भी इन सभी पार्टियों को निशाने पर आ गए हैं।