लगातार हो रही भारी बारिश के बीच आज शनिवार की सुबह राजधानी पटना के व्यस्ततम मीठापुर की सड़क अचानक 10 फीट नीचे तक धंस गई। यह सड़क मीठापुर फ्लाईओवर के नीचे मंडी में जाने की मुख्य जरिया है। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सड़क के नीचे की मिट्टी बैठ गई और पूरी सड़क अचानक 10 फीट नीचे जा धंसी। इससे सड़क पर जा रहे 2 पिकअप और कई अन्य वाहन उसमें पलट गए। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन इस घटना ने शहर की सड़कों की गुणवत्ता और जल निकासी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सबसे दिलचस्प बात यह कि ये सड़क अभी 3 साल पहले ही नई बनी थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूरी सड़क करीब 20 फीट तक लंबाई और चौड़ाई में अचानक धंस गई है। इसमें सबसे पहले एक पिकअप और फिर उसके पीछे दूसरा पिकअप गिरा। इसके बाद पीछे से आ रहे दोपहिया और तिपहिया वाहन भी उसमें जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस और नगर निगम को सूचित किया जिसके बाद वहां राहत कार्य शुरू किया गया। मीठापुर मंडी जाने वाली सड़क के इस तरह पूरी धंस जाने के बाद वहां दोनों तरफ गाड़ियों का जाम लग गया। पैदल आने—जाने वालों को भी भारी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। सड़क धंसने की सूचना मिलने पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।फिलहाल इलाके को घेरकर यातायात रोक दिया गया है।
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से ज़मीन के नीचे की मिट्टी बह गई, जिससे यह धंसाव हुआ। घटना के बाद इलाके में भारी ट्रैफिक जाम लग गया और फ्लाईओवर के नीचे की सड़क को फिलहाल बंद कर दिया गया है। नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। बताया जाता है कि तीन साल पहले ही ये सड़क बनी थी, जो तेज बारिश नहीं झेल पाई और वाहन का बोझ पड़ते ही टूट गई। दरअसल शुक्रवार देर रात से हो रही लगातार बारिश से पटना के कई मोहल्लों में जलभराव हो गया है। बुडको और नगर निगम के कर्मचारी सुबह से जल निकासी अभियान में जुटे हुए हैं। राजधानी के अलग-अलग इलाकों के लिए क्यूआरटी सक्रिय की गई है।