पटना : 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय पटना में कुलपति मोहम्मद आलमगीर ने राष्ट्रध्वज फहराया और इस अवसर पर उन्होंने गणतंत्र की मजबूती के लिए युवाओं को आगे आने के लिए प्रेरित किया साथ हीं राष्ट्रीय एकता अखंडता को सुनिश्चित करने में युवाओं की भूमिका को भी रेखांकित किया।
इस अवसर पर चांसलर ट्रॉफी कबड्डी प्रतियोगिता 2024 के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। NSS सेल के स्वयंसेवकों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। MBA विभाग के छात्रों द्वारा आज़ादी के नायकों पर लघु नाटिका का मंचन किया गया। शिक्षा विभाग की छात्राओं ने भी देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया।
फ़ारसी विभाग के प्रमुख डॉ मो जमशेद आलम द्वारा संविधान की महत्ता पर नज़्म पढ़ी गई। मंच संचालन पत्रकारिता विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष तथा एन एस एस समन्वयक डॉ निखिल आनंद गिरि ने किया। इस गणतंत्र दिवस समारोह में भारी संख्या में विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, शिक्षकेतर कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।
प्रभात रंजन शाही की रिपोर्ट