बिहार की राजधानी पटना और हाजीपुर में वायु प्रदूषण ने लोगों की सांसों पर संकट खड़ा कर दिया है। इन दो शहरों के अलावा बिहार के कई इलाकों में बढ़ती ठंड के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) भी नए कीर्तिमान छू रहा है। मंगलवार की सुबह को पटना और हाजीपुर में AQI का लेवल ‘गंभीर’ श्रेणी की तरफ लगातार ट्रेंड कर रहा है। वहीं अगर पूरे देश की बात करें तो दिल्ली में सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया। बिहार का हाजीपुर दिल्ली से इस मामले में थोड़ा ही पीछे है। हाजीपुर में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई है। दिल्ली के कई इलाकों में तो AQI 400 से भी ऊपर दर्ज किया गया जो ‘गंभीर खराब’ श्रेणी में आता है।
इधर पटना मौसम केंद्र के अनुसार बिहार की राजधानी में AQI लगातार खराब होता जा रहा है। पटना शहर में आज यह 200 के पार चला गया है। जबकि पटना से सटे हाजीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार पहुंच गया है। केेंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार हाजीपुर में AQI बहुत ही खराब श्रेणी में यानी 315 से अधिक हो गया है। वहीं पटना में AQI 281 दर्ज किया गया है। यह भी खराब श्रेणी में आता है। इसके साथ ही बिहार में ठंड की भी शुरुआत हो गई है। रात में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है और आने वाले दिनों में राज्य का तापमान 2 से 3 डिग्री तक गिर सकता है।
हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार नवंबर के पहले हफ्ते में तापमान काफी अधिक है। आमतौर पर इस समय तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम हो जाता था, लेकिन इस वर्ष अभी भी यह 20 डिग्री से ऊपर बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी बिहार में मौसम साफ रहेगा। धीरे-धीरे ठंड का असर दिखेगा। 4 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट के संकेत हैं। 15 नवंबर के बाद से राज्य में ठंड का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बिहार के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। अगले एक हफ्ते तक मौसम में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है।