पटना-गया रेलखंड पर नियाजीपुर हॉल्ट के पास एक बड़ा पेड़ अचानक टूट कर रेल पटरी के बीचोंबीच गिर पड़ा। गनीमत रही कि शीशम का यह पेड़ ट्रेन आने के चंद मिनट पहले ही गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पेड़ के गिरने से ओवर हेड वायर टूट गया और उससे आग लग गई। तेज आवाज और आग की लपटें देख स्थानीय ग्रामीण पटरी की तरफ दौड़े और तुरंत पास के रेलवे क्रॉसिंग के स्टाफ को इसकी जानकारी दी। रेलवे फाटक कर्मी ने तत्काल वरीय अधिकारियों को सूचना दी और पटना से गया की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन को रुकवा दिया।
अप लाइन पर परिचालन 5 घंटे ठप रहा
घटना बीती देर शाम की बताई जाती है। इस हादसे से पटना-गया रेलखंड के अप लाइन पर परिचालन बाधित हो गया। रात में लगभग 5 घंटे तक यह ठप रहा। फिर रेलवे ने जहानाबाद स्टेशन से टीम भेजकर पेड़ को ट्रैक से हटवाया और ओवरहेड वायर की मरम्मत करवाकर परिचालन आज सुबह शुरू करवाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पटना से गया की ओर जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन निजामपुर हॉल्ट पार करने ही वाली थी कि पेड़ रेलवे ट्रैक पर गिर गया।