बिहार विधानसभा चुनाव में अब महज चंद माह बाकी हैं, लेकिन अपराध प्रशासन के काबू से बाहर होता जा रहा है। बीती देर शाम राजधानी पटना के धनरुआ में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम एक शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी। इससे पूरे इलाके में दहशत का आलम बन गया है। शाम 7 बजे धनरुआ थाना क्षेत्र के सिगरामपुर गांव डेयरी से लौटने के दौरान बाइक सवार तीन हमलावरों ने प्राइवेट कोचिंग संस्थान के शिक्षक को सीने में गोली मार दी। घात लगाकर किये गए इस हमले में मौके पर ही शिक्षक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामचंद्र प्रसाद उर्फ गुरुजी के रूप में हुई है। रामचंद्र प्रसाद निजी कोचिंग का संचालन करते थे। बीती शाम रोज की तरह वे अशरफपुर डेयरी में दूध देने के लिए गए थे। वापस लौटने के दौरान सिंगरामपुर गांव के खंदा में घात लगाये अज्ञात अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
ग्रामीणों के अनुसार बाइक सवार तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बताया जाता है कि शिक्षक को नजदीक से 6 गोलियां दागी गईं जिनमें से 4 गोली सीधे शिक्षक के सीने में लगी। वे वहीं सड़क पर गिर पड़े। इधर गोली की आवाज सुनकर लोग वहां दौड़े हुए पहुंचे। लेकिन तब तक शिक्षक की मौत हो चुकी थी। आनन-फानन में लोगों ने पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटनास्थल से पुलिस को कुछ खाली खोखे बरामद हुए हैं। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस गांव वालों और शिक्षक के परिजनों से जानकारी जुटाकर आगे छानबीन कर रही है।
उधर हत्या के बाद ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हत्या की सूचना देने के एक घंटे के बाद पुलिस पहुंची। जिससे नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने शव उठाने से पुलिस को रोक दिया। लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने बताया कि रामचंद्र प्रसाद कोचिंग का संचालन करते थे और वे काफी मिलनसार और विनम्र थे। उनकी हत्या से पूरा गांव मर्माहत है। बहरहाल इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।