पटना : जैसे-जैसे सूरज का तापमान बढ़ता जा रहा है। वैसे-वैसे राज्य भर में अगलगी की घटना में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते दिन राजधानी पटना में जंक्शन के पास होटल पाल में आग लगने से जान-माल की भरी नुकसान हुई थी। आज की ताजा खबर पटना जिले के मसौढ़ी से आ रही है जहां एक गांव के घर में गैस सिलेंडर फटने से लगभग 50 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। कुछ लोगों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती करवाया गया है। वहीं मामूली रूप से जख्मी लोगों को पास के नजदीकी स्थानीय नर्सिंग होम भेजा गया। घटना की जानकारी मिलने पर घटना स्थल पर पहुंचा दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की।
मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि पटना जिले के मसौढ़ी के एक गांव में खाना बनाने के समय एक गैस सिलिंडर में आग लगने से उसे बुझाने पहुंचे लोगों के बीच गैस सिलिंडर फटने से करीब 50 से भी ज्यादा लोग उसे जद में आ गए। जिसमें कुछ गंभीर तो कुछ मामूली रूप से जख्मी हो गए। कुछ का इलाज नजदीकी स्थानीय अस्पताल में चल रहा है तो कुछ को इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया गया है। जिनका इलाज चल रहा है।
वहीं, संख्या की अगर बात करें तो बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में करीब 50 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज पटना एम्स में चल रहा है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग पर काबू पाने में सफल रही।