नवादा : जिले में में शराब माफियाओं का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है। शराब माफियाओं ने एकबार फिर पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला किया है और पुलिस द्वारा जब्त शराब लदी बाइक को लेकर चलते बना। हमले में एक महिला पुलिसकर्मी समेत तीन जवान चोटिल हो गये। पुलिस वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
घटना 5 अगस्त की रात जिले के उग्रवाद प्रभावित गोविंदपुर थाना क्षेत्र के दर्शन गांव के पास की बतायी जा रही है। घटना के बाद पुलिस ने अतिरिक्त टीम की मदद से छापेमारी कर मौके से 4 हमलवारों को गिरफ्तार किया है। शराब लदे बाइक को जब्त कर लिया। शराब कारोबारी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
हमले में महिला पुलिसकर्मी समेत तीन जवान जख्मी
घायल पुलिस कर्मियों में सिपाही प्रदीप कुमार यादव, महिला सिपाही अंजू कुमारी, वर्षा रानी शामिल है। सभी चोटिल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए गोविंदपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि घटना के वक्त पुलिस गोविंदपुर थाना क्षेत्र से लगे झारखंड सीमा पर स्थित दर्शन समेकित जांच चौकी पर वाहनों की जांच कर रही थी। पुलिस ने एक बाइक पर शराब लेकर जा रहे तस्कर को रोकने की कोशिश की। तस्कर दर्शन गांव की ओर भागने लगा, उसका पीछा करते हुए पुलिस दर्शन गांव के पास पहुंची, जहां तस्कर बाइक छोड़कर भाग निकला।
बाइक पर लदी बोरी से पुलिस ने 80 लीटर महुआ शराब बरामद किया। पुलिस बाइक जब्त कर आ रही थी, इसी बीच ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस को घेर लिया और पुलिस टीम पर लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से हमला बोल दिया।पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को नामजद किया है। गोविंदपुर थाना कांड संख्या 248/ 24 दर्ज किया गया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
भईया जी की रिपोर्ट