पटना : राजधानी पटना के विक्रम थाना क्षेत्र में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर कार्रवाई की है। 6 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। अपराधियों के पास से देसी पिस्टल 3, मैगजीन 4, 24 जिंदा कारतूस और 2 बाइक बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, पटना पुलिस और एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने विशाल कुमार, जितेंद्र कुमार, अंकित, सोनू शंभू उर्फ रेयांश और ऋतिक उर्फ सुजीत को मौके से गिरफ्तार किया है। वहीँ, बाइक से भाग रहे अपराधियों के साथ एसटीएफ और पटना पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक अपराधी को गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।