पटना : बिहार के पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े घर में घुंसकर शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे के करीब करीब डेढ़ करोड़ की संपत्ति पर हाथ साफ कर इत्मीनान से फरार हो गया। लेकिन, पुलिस अब तक कोई भी सुराग इकठ्ठा करने में नाकाम रही है। घटना अगमकुंआ थाना क्षेत्र के घनुकी मोड़ स्थित नालंदा कॉलोनी में व्यवसायी के घर में अपराधियों ने 1.25 करोड़ की संपत्ति पर हाथ साफ किया है। घटना के समय व्यवसायी संतोष प्रकाश के साथ ही पूरा परिवार घर में ही मौजूद था। अपराधियों ने परिवार के सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बना, करीब आधे घंटे में सारा माल लूटकर फरार हो गए।
घटना के सम्बन्ध में व्यवसायी संतोष प्रकाश ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग साढ़े दस बजे जब मैं घर पर ही था तभी पांच की संख्या में आये अपराधियों में से एक अपराधी ने मुझे नमस्ते किया और जबतक मैं कुछ समझ पाटा तबतक लुटेरों ने मेरे सिर पर पिस्टल तान दी। और चार लोगों ने हथियार के बल पर घर में मौजूद अन्य सदस्यों को बंधक बना लिया। सभी के मोबाइल को जब्त कर के अलग-अलग कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद मेरी पत्नी ज्योति कुमारी से अलमारी की चाबी मांगी। ज्योति ने चाबी देने से मना किया दिया तो एक अपराधी ने उन पर गोली चला दी, लेकिन पिस्तौल में गोली फंस गई। भय से उन्होंने अलमारी की चाबी अपराधियों को सौंप दी।
चाबी मिलते ही अपराधियों ने आलमारी खोली और करीब आधे घंटे तक बड़े आराम से सभी जेवरात एक बैग में भारा। और सभी के मोबाइल को लेकर चले गए। उसके बाद हमलोगों ने पड़ोसियों को बुलाकर घटा की जानकारी दी जिसके बाद पड़ोसी ने अपने मोबाइल से कॉल कर के पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। वहीँ, परिवार के अनुसार लुटे गए जेवरात की कीमत लगभग सवा करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा अपराधियों ने घर में रखे सवा लाख रुपये नकद और परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन ले गए।
वहीँ, सूचना के बाद डॉग स्क्वॉड के साथ पहुंची पुलिस अपराधियों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। पुलिस द्वारा आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीँ, आसपास के लोगों में भय का माहौल कायम है। लेकिन, अब सवाल उठता है कि पुलिस प्रशासन किसी एक शराबी को पकड़कर, बिना हेमलेट वालों को पकड़कर ऐसे ही छोटी-छोटी उपलावधियों के बाद खुद की पीठ थपथपाती है और कहती है कि पुलिस प्रशासन एक्टीवेली काम कर रही है फिर इस तरह के बारदात कैसे और क्यों हो जा रहा है। इसका जवाब कौन देगा।