पटना : देर रात पटना के फुलवारीशरीफ में एम्स गोलंबर के पास शराब से लदी बेलगाम तेज रफ्तार कार ने बारातियों के वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत आनन-फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। पुलिस ने सक्रियता दिखते हुए तस्कर के साथ वाहन को भी जब्त कर लिया है। अवैध शराब से भरी कार में दो-दो नंबर प्लेट लगा हुआ है एक बिहार का तो दूसरा झारखण्ड का बताया जा रहा है।
शराब से लदी कार ने बारातियों को रौंदा
जानकारी के अनुसार, फुलवारीशरीफ में एम्स गोलंबर के पास अवैध शराब से लदी बेलगाम तेज रफ्तार कार ने बारातियों के वहां को टक्कर मार दी। कई लोग घायल हो गए वहीँ, हादसे के संबंध में पर बाराती धीरेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार का पीछा कर पकड़ लिया। एक तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अवैध शराब से भरी कार में बिहार और झारखंड का दो नंबर प्लेट लगा हुआ है।
पुलिस-प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती
गिरफ्तार गाड़ी चालक आरा का मूल निवासी निखिल कुमार है। वर्तमान में वह टी-प्वाइंट दानापुर में रहता है। फुलवारी शरीफ पुलिस मामले की गहराई से जांच करते हुए शराब की इस खेप के सोर्स के बारे में जानकारी जुटा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारी कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि 2016 से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने पर बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है, बावजूद त्योहारों के मौके पर अवैध शराब की तस्करी पुलिस-प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती है।