पटना : राजधानी पटना के पॉश इलाके कंकड़बाग में दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी एक घर में छिप गया। फायरिंग के बाद जहाँ एक ओर इलाके में सनसनी का माहौल है। वहीँ, दूसरी ओर चार थानों की पुलिस उस मकान को घेर लिया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पुलिस महकमें के बड़े अधिकारी पहुंचे हैं। पुलिस अपराधियों से सरेंडर करने को कह रही है। इस घटना के बाद इलाके के लोग सहमें हुए हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हुई है कि घर में कितने अपराधी हैं। खुद सदर एएसपी मामले में मॉनिटरिंग कर रहे हैं।