पटना : बिहार में बेलगाम अपराधियों का खौफ जारी है, खबर पटना के बेऊर थाना क्षेत्र के विष्णुपुर पकड़ी गांव का है, जहां आधा दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने एक घर को निशाना बनाते हुए घरवालों को बंधक बनाकर लाखों रुपए के गहने और नकद लूट लिए। घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
जानकारी के अनुसार एग्जामिनेशन सेंटर में काम करने वाले अमन प्रकाश के घर में आधी रात को अपराधियों ने घर के पीछे बांस लगाकर घुस आए। उसके बाद हथियार के बल पर घरवालों को धमकाते हुए सोने-चांदी के गहने और 5 हजार रुपए नकद लूट लिया। अपराधियों ने अमन की मां और उनके बेटे को निशाना बनाकर इत्मिनान से घर में लूट की घटना को अंजाम तक पहुंचाया।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि अपराधियों की संख्या लगभग आधा दर्जन बताई जा रही है। पुलिस हर पहलू से घटना की छानबीन कर रही है। इसके लिए सीसीटीवी फुटेज और डॉग स्क्वाड की मदद ली जा रही है। वहीं, इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। साथ ही पुलिस की गश्ती को लेकर भी सवाल उठाये जा रहे हैं.