पटना : राजधानी पटना से सटे बिहटा में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में खूब गोलियां चली, गोलियों की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना बिहटा थाना क्षेत्र के बिंदौल की है, जहाँ पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर अपराधियों को पकड़ने गई थी। लेकिन, अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। हालाँकि, घटनास्थल से 3 बाइक, 1 देसी कट्टा, 1 देसी रायफल और 15 गोली भी बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार, बिहटा थाना क्षेत्र के बिन्दौली में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधियों द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने का प्लान बनाया जा रहा है। उसके बाद पुलिस दल बल के साथ उन अपराधियों को पकड़ने पहुंची। तबी अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। इसी बजह से पुलिस को पहले पीछे हटना पड़ा उसके बाद सूझबूझ के साथ जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी। किसी को आहत और गिरफ्तार होने की खबर तो नहीं है लेकिन घटनास्थल से पिस्टल और राइफल बरामद किया गया है।
मीडिया से बात करते हुए पटना के सिटी एसपी पश्चिम शरथ आर एस ने बताया कि बिहटा के बिंदौर इलाके में कई अपराधियों के इकठ्ठा होने की गुप्त सूचना के बाद पुलिस छापेमारी करने गई थी। तभी, वहां पुलिस पहुंची पुलिस को देखते ही अपराधी फायरिंग करने लगे। इसके बाद पुलिस को भी जवाबी करवाई करनी पड़ी पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है और उसकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।