पटना : राजधानी पटना से सटे बिहटा थाना क्षेत्र के अमनाबाद सोन नदी घाट के पास मछली पकड़ने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है। मृतक युवक की अमनाबाद गांव निवासी भुअर महतो के पुत्र अमरजीत कुमार है। मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है साथ ही पटना FSL टीम को भी घटना की जानकारीदी गई है।
जानकारी के अनुसार अमरजीत कुमार अपने गांव के साथी कंचन कुमार और विकास कुमार के साथ बीती रात अमनाबाद सोन घाट पर मछली पकड़ने गया था। वहीँ, अज्ञात लोगों द्वारा सोन नदी घाट पर गोली चलाई गई, जिसमें गोली लगाने से अमरजीत कुमार की मौत हो गई। बता दें कि बाळू माफियाओं द्वारा अक्सर यहाँ गोली चलाई जाती रही है। इससे पहले बालू माफिया की गोली से अमनाबाद और पथलौटिया सोन बालू घाट पर गांव के लोगों की मौत हो चुकी है।
घटना के संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडे ने बताया कि अमनाबाद गांव निवासी अमरजीत कुमार की अज्ञात लोगों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वो अमनाबाद सोन घाट पर दोस्तों के साथ मछली पकड़ने गया हुआ था। फिलहाल घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है ,साथ ही एफएसएल टीम को भी सूचना दी गई है। अपराधियों को पकड़कर जल्द से जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।