Patna : बिहार की रजधानी पटना में नेपाल की रहने वाली युवती से प्राइवेट बस ड्राइवर ने दो दिनों तक हैवानियत की। युवती को नौकरी दिलवाने का झांसा देकर आरोप ड्राइवर ने बस के अंदर ही दो दिन तक रेप किया। पीड़िता किसी तरह से आरोपी के चंगुल से निकलकर थाना पहुंची और रोते-बिलखते पुलिस को सारी कहानी बताई। FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस द्वारा आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है। पीड़िता की उम्र 25 वर्ष के आस पास बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार नेपाली लड़की किसी बात से नाराज होकर घर घर से भागकर सिलीगुड़ी आई। फिर वहां से वो पटना पहुंची थी। जिसके बाद वो किसी तरह से आरोपी ड्राइवर के चंगुल में फंस गई। उसके बाद बस ड्राइवर ने उससे दो दिनों तक दरिंदगी की। सूत्रों की माने की तो आरोपी ड्राइवर दिल्ली का रहने वाला है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो नेपाल परिवार के लोगों से अनबन होने पर घर से भागकर सिलीगुड़ी पहुंची। वहां से ट्रेन पकड़कर दो दिन पहले पटना आई थी।
पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया कि पटना स्टेशन के बाहर निकलते ही मेरी आरोपी बस ड्राइवर से मुलाकात हुई। मुझे नौकरी का झांसा देकर वो एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में बीसैप-1 कैंपस के पास ले गया। और वहां आरोपी बस ड्राइवर ने दो दिनों तक बस के अंदर ही उसके साथ रेप किया। ड्राइवर ने उसके पैसे और मोबाइल फोन भी ले लिया था। किसी तरह से उसके चंगुल से बहार निकलकर भागी और BSF जवानों को आपत्ति बताई। तो जवानो ने उसे पुलिस तक पहुंचाया। पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी फरार बताया जा रहा है