पटना : राजधानी पटना में बेख़ौफ़ अपराधियों ने एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी उसके बाद शव को ठेले पर फेंककर फरार हो गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार राजधानी पटना से सटे पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के नया गांव में दो बदमाशों ने रात के सन्नाटे में व्यक्ति का शव ठेले पर रख कर चला गया। पूरी बारदात पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। CCTV फुटेज में दो बदमाश लाश को ठेले पर रखते दिख रहे हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, अभी तक लाश की भी पहचान नहीं हो सकी है।
पुलिस मामले को सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल टीम की मदद ले रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया है और कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। वहीँ, पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए आस-पास के स्थानीय लोगों से पूछ-ताछ कर रही है।