पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया कैदी हथकड़ी को सरकाकर फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। पुलिस की टीम फरार कैदी की तलाश शुरू कर दी है। पीरबहोर थाने में लिखित आवेदन दिया गया है। फरार कैदी सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू नवादा जिले का रहने वाला है। चोरी के एक मामले में पिछले 6 महीने से बेऊर जेल में बंद था। पेशी के सिलसिले में सुरेंद्र को ACJM-4 कोर्ट में ले जाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, नवादा जिले के निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ छोटू को चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था। वो पिछले 6 महीने से बेऊर जेल में बंद था। उसकी पेशी के लिए सोमवार को ACJM-4 कोर्ट में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान वो कोर्ट परिसर में पहुंचने के बाद, कैदी वैन के पास अपनी चप्पल उतार दी और हथकड़ी सरकाते हुए फरार हो गया। पुलिस की टीम उसकी तलाश शुरू कर दी। सुरेंद्र को लेकर आ रहे सिपाही ने पीरबहोर थाने में आवेदन दिया है।
वहीं, टाउन ASP-1 मोहिबुल्ला अंसारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है, लेकिन सर्च अभियान जारी है। ACJM 4 के यहां पेशी के लिए ले जा रहा था इसी दौरान वो भाग गया। मालूम हो कि इससे पहले 18 जून को भी एक कैदी कोर्ट से फरार हो गया था। पालीगंज निवासी विकास नामक कैदी पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था। शौच के बहाने बाथरूम गया और खिड़की की ग्रिल तोड़कर फरार हो गया। बाथरुम के बाहर पुलिस कर्मी उसका इंतजार कर रह गए थे।