मौसम विभाग ने पटना समेत बिहार के 14 जिलों में अगले 24 घंटे तक भीषण लू और हीट वेब का रेड अलर्ट जारी किया है। इस समय बिहार के करीब—करीब सभी जिलों में भीषण गर्मी और लू का प्रकोप चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक राहत की उम्मीद भी नहीं। 16 जून के आसपास से बिहार में मौनसून की बारिश के बाद ही राहत की उम्मीद है। बताया गया है कि 14 जून तक राज्य के दक्षिणी भाग के अधिकांश जिलों तथा उत्तर बिहार के कुछ जिलों में हीटवेव की स्थिति रहेगी।
इन जिलों में रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट
जो जिले इस समय जबर्दस्त हीट वेब की चपेट हैं उनमें पटना, गया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, गया, जहानाबाद, बेगुसराय, लखीसराय, नवादा, नालंदा, जहानाबाद और औरंगाबाद शामिल हैं। इन सभी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा खगड़िया, मुंगेर, जमुई, बांका और बांका जिले में लू के असर को लेकर ऑरेंज अलर्ट किया गया है। जबकि पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सारण और सिवान जिले में भी भीषण गर्मी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है।